UPCL, PTCUL में वेकेंसी के विरोध में खोला मोर्चा, जुगरान ने कहा- कोर्ट में देंगे चुनौत
राज्य सरकार ने यूपीसीएल (UPCL) और पिटकुल (PTCUL) में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों (Vacancies) को भरने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस सलेक्शन कमीशन (Uttarakhand Public Service Selection Commission) को प्रस्ताव भेज दिया है. इस प्रस्ताव पर पर यूकेएसएससी (UKSSC) आगे की कार्रवाई शुरू करे इससे पहले ही इस मामले का विरोध शुरु हो गया. दरअसल ये वेकेंसी 2016 में करवाई गई परीक्षा को कैंसिल (Exam Cancellation) करने के बाद निकाली गई है. सभी चयनित प्रत्याशी (Selected Candidates) इसका विरोध कर रहे हैं और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
परीक्षा आयोजन में सवाल
मार्च, 2016 में राज्य सरकार ने 252 यूपीसीएल और पिटकुल में जूनियर इंजीनियर के 252 पदों के लिए लिखित परीक्षा करवाई थी. मार्च, 2018 में इनके परिणाम घोषित किए गए और 252 प्रत्याशियों का चयन किया गया. लेकिन इससे पहले कि इन्हें नौकरी दी जाती परीक्षा में असफल रहे छात्रों ने परीक्षा के आयोजन में घोटाले का आरोप लगाया....