ऋषिकेश में घर में घुसकर युवक ने युवती का गला रेता

ऋषिकेश में घर में घुसकर युवक ने युवती का गला रेता


ऋषिकेश में आज दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और बाद में खुद भी अपने गले पर चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हमले में युवती की मौत हो गई है और युवक की हालत भी गंभीर है। युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल प्रेस प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।


ऋषिकेश के बनखंडी गली नंबर-2 में सुबह हंगामे के साथ हुई। यहां रहने वाली युवती कल्याणी के माता-पिता घर से बाहर थे। 26 वर्ष की कल्याणी घर में अकेली थी। सुबह करीब 6:45 बजे एक युवक घर में घुसा। बताया जा रहा है कि युवक और कल्याणी के बीच नोक-झोंक हुई और इसके बाद उसने बरामदे के चैनल में भीतर से कुंडी लगा दी।


इसके बाद युवक ने कल्याणी के गले और शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर दिया। युवती निढाल होकर गिर पड़ी तो युवक ने अपने गले पर भी चाकू मार दिया। वह भी निढाल होकर गिर गया और बेहोश हो गया। सूचना पाकर कल्याणी के परिजन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।


चैनल अंदर से बंद था तो जाली काटकर किसी तरह लोग अंदर पहुंचे। वहां युवक-युवती खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में पड़े युवक को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। युवती मौके पर ही दम तोड़ चुकी थी। युवक की पहचान अजय यादव पुत्र पीआर यादव निवासी सुमन विहार बापू ग्राम के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और हत्या भी संभवतः उसी वजह से हुई है।