डोईवाला- लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई ने भानियावाला में निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल की पाठ्य सामग्री के लिए सहायता राशि दी। महिला इकाई की सदस्यों ने भविष्य में स्कूली छात्रों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की महिला इकाई की ओर से भानियावाला मे संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के लिए पाठ्य सामग्री के लिए 7100 रुपये की सहायता राशि का दी गई। क्लब की महिला इकाई की कॉर्डिनेटर पूजा अग्रवाल ने निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क स्कूल के संचालन की सराहना की। आगे भी स्कूल के बच्चों को कुछ आवश्यकता होगी तो वह मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल भी एक सामाजिक संस्था है। किसी भी प्रकार की आपदा में राहत पहुंचाना, निर्धन कन्याओं की शादी में सहयोग करना, निर्धन बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करना व समाज में स्वच्छता अभियान अभियान चलाकर समाज को जागरूक करना क्लब की मुख्य सेवाएं हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से दी गई सहायता राशि के लिए आभार जताया। साथ ही सराहना करते हुए कहा कि क्लब की ओर से बच्चों को पूर्व में स्कूल की ड्रेस, जूते भी दिए गए हैं। इस दौरान कॉर्डिनेटर पूजा अग्रवाल, युविका चंदानी, नेहा जैन, नेहा छाबड़ा, मेघा गोयल, रुचि अग्रवाल, अतिका अग्रवाल, टीना जमदग्नि, पूजा गर्ग, गीता अरोड़ा, पूजा चांदनी आदि मौजूद रहे।